28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान जोखिम में डाल कर पार करते हैं रेलवे लाइन

वर्षों से की जा रही है बरवाडीह के पश्चिमी केबिन के पास फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग बरवाडीह : प्रखंड के पश्चिमी केबिन के पास फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग वर्षों से लंबित है. मांग पूरी नहीं होने से यहां के लोग जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन पार करते हैं. बरवाडीह […]

वर्षों से की जा रही है बरवाडीह के पश्चिमी केबिन के पास फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग
बरवाडीह : प्रखंड के पश्चिमी केबिन के पास फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग वर्षों से लंबित है. मांग पूरी नहीं होने से यहां के लोग जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन पार करते हैं. बरवाडीह पश्चिमी केबिन के पास पहाड़तल्ली, बभंडीह, पहाड़ी शिव व हनुमान मंदिर से बाजार आने जाने वाले लोगों को प्रति दिन रेलवे लाइन पार करना पड़ता है. विशेष मौके पर इस क्षेत्र में भीड़ बढ़ने से लोगों का आना जाना और भी अधिक हो जाता है, ऐसे में यहां पर दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है. यहां के लोगों ने हमेशा से फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की.
लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान पश्चिमी केबिन के पास फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग जोर शोर से उठायी जाती है. सभी उम्मीदवार इसे बनवाने का आश्वासन भी देते हैं, लेकिन आज तक किसी सांसद या विधायक ने इस दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किया. रेल मजदूर संगठन इसीआरकेयू के केंद्रीय महामंत्री संतोष तिवारी, अजय पांडेय, एसएस यादव ने भी बरवाडीह की इस ज्वलंत समस्या को स्थानीय सांसद सुनील सिंह के समक्ष रखते हुए इसे पूरा करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें