लातेहार : बैंकों में कतार में खड़े लोगों के लिए सांसद सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश पांडेय ने शहर के कई बैंकों में कतार में खड़े लोगों के लिए पानी एवं बिस्कुट की व्यवस्था की. श्री पांडेय ने कहा कि नोटबंदी के कारण बैंकों में लोगों को काफी देर लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है.
प्यास व भूख लगने के बावजूद भी लोग लाइन से नहीं निकल पा रहे हैं. इस कारण पानी व बिस्कुट की व्यवस्था की गयी. मौके पर राकेश दुबे, अंकित पांडेय, उज्जवल पांडेय, मिथिलेश सिंह, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, विकास, रंजीत व मनोज गुप्ता शामिल थे.