Advertisement
ग्रामीणों ने किया चंदवा थाने का घेराव
जुआ व अवैध शराब बिक्री पर होगी कार्रवाई : डीएसपी चंदवा : चंदवा थाने के एसआइ विनय कुमार सिंह पर मारपीट कर लोगों से रुपये लूटने व जबरन घर में घुस कर महिला के साथ गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए धोबी टोला के दर्जनों महिला-पुरुषों ने चंदवा थाने का घेराव किया. सोमवार की […]
जुआ व अवैध शराब बिक्री पर होगी कार्रवाई : डीएसपी
चंदवा : चंदवा थाने के एसआइ विनय कुमार सिंह पर मारपीट कर लोगों से रुपये लूटने व जबरन घर में घुस कर महिला के साथ गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए धोबी टोला के दर्जनों महिला-पुरुषों ने चंदवा थाने का घेराव किया.
सोमवार की शाम करीब 7.30 बजे लोग थाना पहुंचे और हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का आरोप था कि एसआइ विनय कुमार सिंह ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोगों को मारपीट कर रुपये लूट लिये.
वहीं प्रेमलता देवी का आरोप था कि एसआइ अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सिविल ड्रेस में उसके घर में जबरन घुस गये और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. प्रदर्शनकारी चंदवा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान एसआइ सुनील सुमन के काफी समझाने के बाद भी लोग वापस जाने को तैयार नहीं हुए. लोग एसआइ विनोय सिंह को सामने लाने की मांग पर अड़े थे. रात करीब 10.30 बजे डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह चंदवा थाना पहुंचे. लोगों की बात सुन कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. तब जाकर करीब तीन घंटे बाद लोग वापस गये.
छानबीन करने धोबी टोला मोहल्ला पहुंचे डीएसपी : मंगलवार की दोपहर डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह धोबी टोला मोहल्ला पहुंचे. यहां ग्रामीणों से बात की. उनका बयान दर्ज किया. उन्होंने कहा कि जुआ किसी भी तरह खेलना गलत है. सूचना है कि इस मोहल्ले में अवैध शराब निर्माण व बिक्री की जा रही है.
जुआ खेलते व शराब का कारोबार करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान चंदवा पूर्वी पंचायत की वार्ड नंबर छह की सदस्य प्रेमलता देवी के अलावा रवि कुमार विश्वकर्मा, कैलाश बैठा, मनोज विश्वकर्मा, नीरज शर्मा, कमल रजक व मिथिलेश कुमार ने एसआइ विनय कुमार पर बेवजह मारपीट कर पैसा लूटने व घर में घुसने का आरोप लगाया. डीएसपी श्री सिंह ने कहा कि गलत कार्यों से दूर रहें.
सबका बयान दर्ज कर जांच जारी है. दोषी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मुखिया पुष्पा देवी के अलावा इंद्रजीत शाह, मनु गुप्ता, रीना देवी, प्रिया देवी, ललिता देवी, मीना देवी, रूपमनी देवी, मनिता देवी, देवंती देवी, चरकी देवी, गीता देवी, कमला देवी, रूपी देवी, हीरामनी देवी समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement