23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक्स व ज्वेलर्स दुकान में खूब हुई खरीदारी

हैदरनगर : धनतेरस को लेकर हैदरनगर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स व ज्वेलर्स दुकान सुबह से ही सजधज कर तैयार कर दिया गया था. हैदरनगर जगदंबा कॉंपलेक्स स्थित नेहा इलेक्ट्रॉनिक्स, दुर्गा इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा मुख्य बाजार क्षेत्र में वंदना ज्वेलर्स आदि दुकानों में सुबह आठ बजे से ही बिक्री होने लगी. इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानदार कौशल किशोर व […]

हैदरनगर : धनतेरस को लेकर हैदरनगर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स व ज्वेलर्स दुकान सुबह से ही सजधज कर तैयार कर दिया गया था. हैदरनगर जगदंबा कॉंपलेक्स स्थित नेहा इलेक्ट्रॉनिक्स, दुर्गा इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा मुख्य बाजार क्षेत्र में वंदना ज्वेलर्स आदि दुकानों में सुबह आठ बजे से ही बिक्री होने लगी. इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानदार कौशल किशोर व नंदलाल प्रसाद ने मेला का आयोजन किया है. यह मेला लगातार कई वर्ष से आयोजित होता रहा है.
इस वर्ष कौशल किशोर ने मेले में कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर स्क्रैच के अलावा गिफ्ट आइटम रखा है, जिससे ग्राहकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि कई साल से क्षेत्र में अकाल व सुखाड़ को लेकर व्यवसायी काफी भयभीत थे. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी ग्राहकों ने सामान की बिक्री के लिए बुकिंग दो दिन पूर्व से ही शुरू हो गया था. वहीं नंदलाल प्रसाद ने बताया कि अकाल व सुखाड़ तो क्षेत्र में लगातार कई वर्ष से होता रहा है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री सुबह से ही शुरू हो गयी है.
उन्होंने कहा कि यह मेला छठ पर्व तक चलेगा. वंदना ज्वेलर्स के प्रो बृजकिशोर ने बताया कि सोने की रेट में काफी कमी हुई है. उन्होंने कहा कि ग्राहकों के हर पंसद के मुताबिक ज्वेलर्स की बिक्री हो रही है. उचित मूल्य होने के कारण दुकानों में ग्राहकों की भीड़ सुबह से ही लग गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें