Advertisement
स्वच्छता से ही गांव में हो सकता है विकास
चंदवा : गांव-टोले, पंचायत व शहर की साफ-सफाई जरूरी है. स्वच्छता से ही विकास की क्रांति लायी जा सकती है. एक-एक टोले में गंदगी की साफ-सफाई व ओडीएफ को लेकर सरकार लगातार कार्यक्रम चला रही है. हमें भी भरपूर सहयोग करना चाहिए. उक्त बातें बीडीओ देवदत्त पाठक ने चंदवा पूर्वी व पश्चिमी पंचायत में स्वयं […]
चंदवा : गांव-टोले, पंचायत व शहर की साफ-सफाई जरूरी है. स्वच्छता से ही विकास की क्रांति लायी जा सकती है. एक-एक टोले में गंदगी की साफ-सफाई व ओडीएफ को लेकर सरकार लगातार कार्यक्रम चला रही है.
हमें भी भरपूर सहयोग करना चाहिए. उक्त बातें बीडीओ देवदत्त पाठक ने चंदवा पूर्वी व पश्चिमी पंचायत में स्वयं सहायता समूह द्वारा आयोजित साफ-सफाई कार्यक्रम के दौरान कही. इस दौरान समूह की महिलाओं ने रैली भी निकाली. लोगों को गंदगी से दूर रहने व स्वच्छता को अपनी आदत बना लेने संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलाया. मुखिया पुष्पा देवी, संगीता लकड़ा व पंसस नीलम देवी ने लोगों से कहा कि शौचालय का प्रयोग करें. खाना खाने से पहले व शौचालय से आने के बाद अच्छी तरह साबुन से हाथ धोयें. यह आदत बच्चों में डालें. मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
उधर अलौदिया गांव में भी सफाई अभियान चलाया गया. दिनेश प्रसाद, जगरनाथ प्रसाद, प्रकाश साव, तबरेज खान, सुदीन मियां, कुलामन साव, राजेश साव, दिलीप पाठक, धनंजय सिंह, विक्रम कुमार व ऑपरेटर परमेश्वर कुशवाहा सफाई अभियान में लगे हैं. अलौदिया पंचायत को राष्ट्रपति द्वारा निर्मल पंचायत का दरजा मिल चुका है बावजूद इन दिनों पंचायत में गंदगी का अंबार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement