Advertisement
बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस व माओवादियों में मुठभेड़
माओवादियों ने आइइडी ब्लास्ट भी किया गढ़वा/लातेहार : गढ़वा जिले के भंडरिया थाना अंतर्गत लातेहार की सीमा से सटे बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस और माओवादियों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में किसी पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ. लातेहार एवं गढ़वा जिला पुलिस संयुक्त रूप से बूढ़ापहाड़ के आसपास सर्च अभियान […]
माओवादियों ने आइइडी ब्लास्ट भी किया
गढ़वा/लातेहार : गढ़वा जिले के भंडरिया थाना अंतर्गत लातेहार की सीमा से सटे बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस और माओवादियों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में किसी पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ. लातेहार एवं गढ़वा जिला पुलिस संयुक्त रूप से बूढ़ापहाड़ के आसपास सर्च अभियान चला रही थी़
इसी दौरान आइइडी ब्लास्ट की आवाज हुई. पुलिस ने माओवादियों को घेरने का प्रयास किया़ इस क्रम में दोनों ओर से मुठभेड़ हुई. बूढ़ापहाड़ पर अरविंद जी का दस्ता था़, जो पुलिस के पहुंचते ही फायरिंग करने लगी. पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों ने आइइडी ब्लास्ट किया़ लातेहार जिला एवं पलामू जिला पुलिस दोनों ओर से माओवादियों को घेरने का अंतिम समय तक प्रयास किया, लेकिन पुलिस के बढ़ते दबाव से माओवादी जंगल का लाभ लेकर भागने में सफल रहे़ मुठभेड़ में जिला पुलिस बल के साथ जैप एवं सीआरपीएफ के जवान लगाये गये थे़ समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ स्थल के पास पुलिस सर्च अभियान चला रही थी.
कोई हताहत नहीं है: एसपी
पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों ने पुलिस पर फायरिंग की है, जिसके जवाब में पुलिस बलों को भी फायरिंग करनी पड़ी है. इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है. जवानों ने माओवादियों को काफी दूर तक खदेड़ा.
दो राज्यों की सीमा पर है बूढ़ा पहाड़
बूढ़ा पहाड़ झारखंड एवं छत्तीसगढ़ की सीमा पर अवस्थित है़ घने जंगल एवं दुर्गम इलाका होने के कारण माओवादी यहां अक्सर न सिर्फ शरण लेते हैं, बल्कि समय-समय पर यहां प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित करते हैं. गढ़वा जिले में एकमात्र भंडरिया थाना का ही इलाका बचा हुआ है, जहां माओवादियों की रह-रह कर सक्रियता देखने को मिलती है़ जिले के अन्य सभी थाना क्षेत्रों से माओवादियों का सफाया किया जा चुका है़ इसके कारण पुलिस बूढ़ा पहाड़ के आसपास से भी माओवादियों की सक्रियता समाप्त करने के लिये रह-रहकर ऑपरेशन चला रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement