लातेहारः सीआइसी सेक्शन के बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड पर स्थित बेंदी रेलवे स्टेशन के पास अनाधिकृत रेल क्रासिंग पर एक पिकअप मालवाहक वैन बीडीएम सवारी ट्रेन की चपेट में आ गयी. यह वाहन (जेएच 021 यू-1343) गोदना ग्राम से भूसा लोड कर आ रहा था. अनाधिकृत रूप से े रेलवे लाइन क्रासिंग पार कर रही थी. इसी क्रम में उक्त वाहन का अगला पहिया ब्लास्ट हो गया और वाहन रेलवे लाइन में फंस गया.
वाहन चालक ने रेलवे लाइन से वाहन हटाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ. इसी क्रम में डाउन लाइन से बीडीएम सवारी ट्रेन गुजरी और वाहन ट्रेन की चपेट में आ गया. टक्कर में वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. हालांकि वाहन में सवार तीन लोग भागने में सफल रहे. बाद में आरपीएफ के जवानों ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि वाहन गोदना से भूसा लाद कर बालूमाथ जा रहा था.