Advertisement
स्कूल की छत पर तार की चपेट में आये दो छात्र, मौत
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव स्थित मध्य विद्यालय की छत पर से गुजर रहे 11000 वोल्ट तार की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत हो गयी. हाइटेंशन तार विद्यालय की छत से मात्र तीन फीट की ऊंचाई से गुजरा है. ग्रामीणों ने हाइटेंशन तार को हटाने के लिए कई बार […]
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव स्थित मध्य विद्यालय की छत पर से गुजर रहे 11000 वोल्ट तार की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत हो गयी. हाइटेंशन तार विद्यालय की छत से मात्र तीन फीट की ऊंचाई से गुजरा है. ग्रामीणों ने हाइटेंशन तार को हटाने के लिए कई बार विभाग व अधिकारियों से मांग की थी, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम पांच बजे गोवा ग्राम निवासी धनेश्वर सिंह का पुत्र अंकित कुमार (12) एवं राकेश सिंह का पुत्र बादल सिंह (11) खेल-खेल में मध्य विद्यालय की छत पर चढ़ गये.
अंकित छठी और बादल पांचवी कक्षा का छात्र था. विद्यालय के भवन से सटी चहारदीवारी के सहारे दोनों विद्यालय की छत पर चढ़ गये. इस दौरान दोनों विद्यालय की छत से गुजरे 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गये. ग्रामीणों के अनुसार, बच्चों के तार में सटते ही तेज आवाज हुआ और दोनों की मौके पर मौत हो गयी.
स्कूल का गेट खुला था : ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय का गेट खुला हुआ था और दोनों बच्चे खेलने के क्रम में विद्यालय भवन की छत पर चढ़ गये थे. छत से हाइटेंशन तार की ऊंचाई कम होने के कारण बच्चे उसकी चपेट में आ गये. घटना के बाद गांव में मातम छा गया. पंचायत की मुखिया रंगिया देवी घटना स्थल पर पहुंची. उन्होंने प्रशासन व बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement