गारू : मनिका विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने सरकार पर खतियान ऑनलाइन कर रैयतों को छलने का आरोप लगाया है. श्री सिंह ने गारू में पत्रकारों से कहा कि खतियान ऑनलाइन करके सरकार रैयतों को जमीन से बेदखल कर रही है.
कई रैयत 40-50 वर्षों से बंदोबस्त जमीन में खेती बारी करके भरण पोषण कर रहे थे, मगर सरकार की गलत नीतियों ने रैयतों को जमीन से वंचित कर दिया. कई वर्षों से भूमि मालिकों की लगान रसीद कट रही थी, मगर जबसे खतियान ऑनलाइन हुआ है राजस्व कर्मचरियों द्वारा लगान रसीद काटने के नाम पर रैयतों से अवैध वसूली का धंधा शुरू हो गया है. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह, अलोक कुमार, अकलू सिंह, अखिलेश कुमार,त्रिभुवन राम, रामकुमार सिंह,रामलाल उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे .