31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरवाडीह में हथियार के बल पर दो व्यापारी से 40000 की लूट

बरवाडीह : बरवाडीह मेदिनीनगर मुख्य पथ में दुबियाखांड के पास सोमवार की रात्रि अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर छिपादोहर के व्यवसासियों से लूटपाट की. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि आठ बजे छिपादोहर के दो व्यवसायी अपने पिकअप वाहन से दुकान का समान लेकर छिपादोहर की ओर आ रहे […]

बरवाडीह : बरवाडीह मेदिनीनगर मुख्य पथ में दुबियाखांड के पास सोमवार की रात्रि अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर छिपादोहर के व्यवसासियों से लूटपाट की. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि आठ बजे छिपादोहर के दो व्यवसायी अपने पिकअप वाहन से दुकान का समान लेकर छिपादोहर की ओर आ रहे थे.
इसी बीच दुबियाखांड के समीप मोटर साइकल सवार दो अपराधियों ने गाड़ी रुकवाया और पिस्तौल दिखा कर दोनों व्यवसासियों से 40 हजार रुपये, मोबाइल व अन्य सामान लूट लिये. एक माह पहले भी अपराधियों ने इसी जगह पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.
चंदवा : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को चंदवा पुलिस ने छापामारी कर तीन सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें संजय उरांव पिता जयमंगल उरांव, प्रेम उरांव पिता स्व. राम कुमार उरांव (दोनों ग्राम जाला थाना बालूमाथ) व छोटे लाल उरांव पिता जय उरांव (ग्राम धाधू थाना बालूमाथ) शामिल हैं.
मंगलवार को पुलिस निरीक्षक सह थानेदार कमलेश्वर पांडेय ने बताया कि बुधवार तीन अगस्त को कामता-सेरक-निंद्रा पथ पर मुंडाटोली के समीप चंदवा निवासी नितीश कुमार गुप्ता से मोटर साइकिल, मोबाइल व नकद पैसे लूट लिये गये थे. लूट के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी थी.
बालूमाथ प्रखंड के जाला गांव में छापामारी की गयी और तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से दो बाइक (जेएच01एभी/7087 तथा जेएच01ए/8695) व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. छापामारी दल में पुअनि विनय कुमार, अभय कुमार, रणधीर कुमार सिंह, राजू कुमार दास, नंद कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें