दो जुलाई को चोपन-चुनार-बरवाडीह सवारी गाड़ी में हुई डकैती का खुलासा
28 जुलाई को भी इसी ट्रेन में हुई थी लूटपाट
बरवाडीह : बरवाडीह आरपीएफ व डालटनगंज जीआरपी पुलिस के संयुक्त प्रयास से चोपन-चुनार-बरवाडीह सवारी गाड़ी में पिछले दिनों हुई लूटपाट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
बरवाडीह आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर अरुण राम व डालटनगंज जीआरपी थाना प्रभारी सुग्रीव राम ने बताया कि बरवाडीह आउटर सिगनल के पास दो जुलाई की रात्रि सात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ट्रेन में सवार यात्रियों से लूटपाट की थी.
आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूटपाट के आरोपी गोलू कुमार को डालटनगंज रेलवे प्लेटफार्म से, जबकि अतुल कुमार को बरवाडीह रेलवे र्क्वाटर से व गुडू कुमार को गढ़वाटांड से गिरफ्तार किया. पकड़े गये तीनों आरोपियों ने लूटपाट की बात स्वीकारते हुए इस घटना में शामिल अन्य लोगों के नाम बताये. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटपाट के 660 रुपये बरामद किये.
इंस्पेक्टर अरुण राम व थाना प्रभारी सुग्रीव राम ने बताया कि 28 जुलाई की रात्रि मंगरा रेलवे स्टेशन पर इसी ट्रेन में लूटपाट हुई थी. उसमें शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.