Advertisement
चंदवा में दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार, कई हथियार मिले
जोनल कमांडर रवींद्र गंझू के दस्ते व सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चला रही विशेष अभियान चंदवा : चंदवा थाना पुलिस ने बुधवार को दो नक्सली समर्थक को हथियार व नक्सली साहित्य के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें ठुपा मुंडा व राजू मुंडा (दोनों ग्राम आरा पंचायत लाधुप, चंदवा) शामिल हैं. गुरुवार को दोनों […]
जोनल कमांडर रवींद्र गंझू के दस्ते व सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चला रही विशेष अभियान
चंदवा : चंदवा थाना पुलिस ने बुधवार को दो नक्सली समर्थक को हथियार व नक्सली साहित्य के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें ठुपा मुंडा व राजू मुंडा (दोनों ग्राम आरा पंचायत लाधुप, चंदवा) शामिल हैं.
गुरुवार को दोनों को लातेहार कारा भेज दिया गया. पुलिस ने इनके पास से लाल पताका नामक साहित्य, एरिया कमेटी सदस्यों के लिए गाइड बुक, भाकपा माओवादी कोयल शंख जोनल कमेटी की रसीद, एक देसी रिवाल्वर, एक देसी बंदूक, एक देसी कट्टा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
प्रेस वार्ता में अभियान एसपी मनीष भारती व डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि नक्सलियों द्वारा कुछ दिनों पूर्व मैकलूस्कीगंज-चामा में आगजनी की गयी थी. इसके बाद से रवींद्र व उसके साथियों की धर-पकड़ के लिए एसपी के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया था. बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया. आरा गांव के समीप से नक्सली साहित्य व हथियार के साथ उक्त लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों रवींद्र के सहयोगी के रूप में काम करते थे.
पुलिस ने चंदवा थाना कांड संख्या 92/16 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. छापामारी दल में अभियान एसपी मनीष भारती, डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय, सअनि राजेंद्र कुमार हेंब्रम के अलावा जवान राजेंद्र कुमार, त्रिपुरारी सिंह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement