30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमार्टम हाउस को तत्काल व्यवस्थित करें

अदालत ने कहा: रिहायशी इलाके में पोस्टमार्टम हाउस रहने से फैल सकती है महामारी लातेहार : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने बंदियों की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को सदर अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम हाउस को तत्काल दुरुस्त करने या अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. मालूम हो […]

अदालत ने कहा: रिहायशी इलाके में पोस्टमार्टम हाउस रहने से फैल सकती है महामारी
लातेहार : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने बंदियों की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को सदर अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम हाउस को तत्काल दुरुस्त करने या अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है.
मालूम हो कि मनिका में मृत मिले शिक्षक रूडोल्फ कुजूर की लाश को मनिका पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस में ला कर रख दिया था. 48 घंटे के बाद शव का अंत्यपरीक्षण हो पाया था. तब तक शव से आ रही दुर्गंध से पोस्टमार्टम हाउस से सटे मंडल कारा के कई बंदियों की हालत खराब हो गयी. कोर्ट हाजिरी में आये बंदियों ने प्रधान जज श्री वैश्य से इसकी शिकायत की थी.
अदालत ने उक्त मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपायुक्त, लातेहार को पोस्टमार्टम हाउस के शीत गृह को दुरुस्त करने तथा खुले में शव नहीं रखने का निर्देश दिया. अन्यथा रिहायशी इलाके से पोस्ट मार्टम हाउस को स्थानांतरित करें.
पोस्टमार्टम हाउस अस्पताल परिसर में ही स्थित है. यहां शीत गृह की कोई व्यवस्था नहीं है. शव का यदि तुरंत अंत्यपरीक्षण नहीं हो पाता है तो कई दिनों तक शवों को खुले में रखा जाता है. इससे अस्पताल में भरती मरीजों एवं बंदियों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है. कारा चिकित्सक डॉ सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को पूर्व में कहा गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मालूम हो गत वर्ष 2011-12 में पोस्टमार्टम हाउस राजहार से यहां शिफ्ट हुआ था.
मॉरचुरी हाउस बन कर है तैयार
सिविल सर्जन डॉ राजकुमार बेक ने कहा कि मॉरचुरी हाउस बन कर तैयार है, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा उसे हस्तांतरित नहीं किया गया है जिसके कारण पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लावारिस लाशों को रखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें