22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति पर जलाशय में स्नान किया

बरवाडीह : प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाया गया. मौसम खराब होने के बावजूद लोगों ने नदी व गरम झरना में स्नान किया. ततहा गरम झरना में काफी भीड़ रही. स्नान के बाद लोगों ने तिलकुट-चूड़ा का आनंद उठाया. गरम झरना परिसर में मोरवाई पंचायत मुखिया श्रवण सिंह समेत […]

बरवाडीह : प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाया गया. मौसम खराब होने के बावजूद लोगों ने नदी व गरम झरना में स्नान किया. ततहा गरम झरना में काफी भीड़ रही. स्नान के बाद लोगों ने तिलकुट-चूड़ा का आनंद उठाया.

गरम झरना परिसर में मोरवाई पंचायत मुखिया श्रवण सिंह समेत ग्रामीणों के सहयोग से मेला का आयोजन किया गया. कोयल नदी तट पर लोगों ने स्नान किया. इधर कोयल-औरंगा संगम पर राजा मेदिनीराय स्मृति समिति द्वारा मेला का आयोजन किया गया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ.

महुआडांड़ : महुआडांड़ समेत आसपास के क्षेत्रों में मकर संक्रांति पारंपरिक तरीके से मनाया गया. लोगों ने जलाशयों में स्नान कर चूड़ा-गुड़ व तिलकुट ग्रहण किया. कुछ इलाकों में 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाया जायेगा.

आरएसएस का मकर संक्रांति उत्सव आज :

लातेहार : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 15 जनवरी को संध्या चार बजे से सरस्वती विद्या मंदिर में मकर संक्रांति उत्सव मनाया जायेगा. यह जानकारी जिला कार्यवाह कमलकांत पाठक ने दी.

दुमुहान नदी में स्नान किया

मनिका : मकर संक्रांति के मौके पर प्रखंड के लाली गांव स्थित दुमहान नदी तट पर स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां आयोजित मेले में लोगों का तांता लगा रहा. मेले में चूड़ा-तिलकुट की दुकानें सजी थी. समीप स्थित मंदिर में 24 घंटे के कीर्तन का आयोजन किया गया.

केचकी संगम पर लगा मेला

बेतला : मकर संक्रांति के अवसर पर औरंगा-कोयल नदी संगम पर मंगलवार को दो दिवसीय मेला शुरू हुआ. इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. नदी में स्नान के बाद मेला का आनंद लिया. मेला में शांति व्यवस्था को लेकर कमेटी सक्रिय थी.

अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सचिव रामाशीष सिंह, कोषाध्यक्ष महेश्वर सिंह, इंद्रदेव सिंह, सह कोषाध्यक्ष चुड़ामणि सिंह, मंत्री जतनारायण सिंह, सुरक्षा मंत्री बसंत सहित कई लोग शामिल थे. मेला में अवसाने, सालो, पोलपोल, सरईडीह, पोखरी, केचकी, कुटमू सहित आसपास के सैकड़ों गांव के लोग पहुंचे. इधर पलामू किला में भी काफी संख्या में लोग पहुंचे.

परंपरागत ढंग से मना मकर संक्रांति

गारू : प्रखंड में मकर संक्रांति परंपरागत ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने कोयल नदी, मिरचइया फॉल, कुड़ील नदी में डुबकी लगायी. मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद चूड़ा, गुड़ व तिलकुट का आनंद उठाया. प्रखंड के लोग दही के लिए परेशान देखे गये. कई जगहों पर बुधवार को भी मकर संक्रांति मनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें