Advertisement
दो सेविकाओं का एक दिन का वेतन कटा
चंदवा : उपायुक्त लातेहार रविशंकर शुक्ल के निर्देश पर एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने मंगलवार को चंदवा पूर्वी व पश्चिमी पंचायत के कई आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. एसडीओ श्री नारायण ने पंचायत के डैमटोली, पतराटोली, तिलैयाटांड़, धोबी टोला समेत अन्य आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. डैमटोली स्थित दोनों आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिकाओं को […]
चंदवा : उपायुक्त लातेहार रविशंकर शुक्ल के निर्देश पर एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने मंगलवार को चंदवा पूर्वी व पश्चिमी पंचायत के कई आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. एसडीओ श्री नारायण ने पंचायत के डैमटोली, पतराटोली, तिलैयाटांड़, धोबी टोला समेत अन्य आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया.
डैमटोली स्थित दोनों आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिकाओं को नियमित व सही तरीके से केंद्र संचालन करने की हिदायत दी. वहीं तिलैयाटांड़ केंद्र की सेविका विमला देवी केंद्र में विलंब से पहुंची. उनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन का मानदेय काटा गया.
पतराटोली केंद्र की सेविका सोभा देवी का भी एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया. केंद्र निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने सभी सेविकाओं व सहायिकाओं को समय पर केंद्र खोलने व कम से कम 20 बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
सभी सेविकाओं को एसएमएस द्वारा प्रतिदिन केंद्र की अद्यतन स्थिति अपने संबंधित अधिकारी को देने का भी आदेश दिया. इसके बाद पतराटोली में जल संचय के लिए बनाये जा रहे डोभा निर्माण कार्य को देखा. अंत में प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप प्रज्ञा केंद्र अलौदिया पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement