गारू (लातेहार) : भीषण गरमी के मद्देनजर 28 अप्रैल से सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों को झारखंड के शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने बंद करने का आदेश दिया है. बावजूद सरकार के आदेशों का उल्लंघन करते हुए 29 अप्रैल को लातेहार जिले के गारू प्रखंड में कई सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य का संचालन जारी रहा. प्रखंड के कई सरकारी स्कूल 29 अप्रैल को बंद रहे, तो कई सरकारी मवि में शिक्षण- कार्य संचालित किये गये.
प्रभात खबर के इस प्रतिनिधि ने प्रखंड की चार पंचायतों के स्कूलों का शुक्रवार को भ्रमण किया. इस दौरान अधिकांश प्राथमिक व मिडिल स्कूल बंद पाये गये. कई मिडिल स्कूल व गैर सरकारी स्कूल खुले थे. उनमें शिक्षण कार्य भी चलाये जा रहे थे. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से बात करने पर उनमें विरोधाभास का पता चला. गारू मुख्यालय स्थित कन्या मवि की शिक्षिका विक्टोरिया एक्का ने बताया कि बीआरसी से स्कूल बंद करने का कोई निर्देश नहीं मिला है. श्रीमती एक्का ने बीइइअो सुरेश राम से बात की, तो उन्होंने जिले से स्कूल बंद करने की चिट्ठी नहीं मिलने की बात कही. मुख्यालय स्थित कन्या मवि, रुद पंचायत के मवि कबरी, गैर सरकारी स्कूलों में सरस्वती शिशु मंदिर, सत्य ज्योति निकेतन मवि अरमू, किड्स केयर पब्लिक स्कूल व ग्रीन वेली पब्लिक स्कूल खुले रहे.
प्रखंड के कई स्कूल हैं बंद : धांगरटोला पंचायत व प्रखंड मुख्यालय स्थित मवि गारू, प्रावि गारू, प्रावि अरमू, प्रावि बेसनाखाड़, उमवि माड़ोमार, कारवाई पंचायत के उमवि लोहरगड़ा, मवि कारवाई, मवि गोइंदी, उमवि चेरोडीह, उप्रवि सुकरीदोहर, उप्रवि कुई, उप्रवि धवइचुका, कोटाम पंचायत के प्रवि. वहीं दूसरी अोर, बीपीअो विकास कुमार ने बताया कि जानकारी के अभाव में स्कूलखुले होंगे.