15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई विद्यार्थियों की छूट जायेगी पढ़ाई

चंदवा : मैट्रिक की परीक्षा के बाद अब विद्यार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट के बाद नामांकन का दौर शुरू हो जायेगा. चंदवा में अगर इस बार इंटर की सीटें नहीं बढ़ी तो विद्यार्थयों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. प्रखंड के एकमात्र इंटर कॉलेज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में इंटर कला, […]

चंदवा : मैट्रिक की परीक्षा के बाद अब विद्यार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट के बाद नामांकन का दौर शुरू हो जायेगा. चंदवा में अगर इस बार इंटर की सीटें नहीं बढ़ी तो विद्यार्थयों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. प्रखंड के एकमात्र इंटर कॉलेज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में इंटर कला, वाणिज्य, विज्ञान व व्यावसायिक शिक्षा की कुल 736 सीटें हैं.
इनमें कला के लिए 384, वाणिज्य के लिए 128, विज्ञान के लिए 128 तथा व्यावसायिक शिक्षा के लिए महज 96 सीट है. जबकि प्रखंड से करीब 1300 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी है. हर वर्ष पास आउट बच्चों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में इंटर में नामांकन के लिए मारामारी मचेगी.
प्रखंड में सैकड़ों अभिभावक ऐसे हैं जो अपने बच्चों को बाहर भेज कर नहीं पढ़ा सकते. ऐसी स्थिति में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को पढ़ाई छोड़ना मजबूरी बन सकती है. हालांकि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में भी प्लस टू की पढ़ाई होती है, पर यहां उसी स्कूल की दसवीं पास छात्राओं का नामांकन किया जाता है. कई विद्यार्थी भी पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होंगे.
हर वर्ष सिर्फ कला संकाय में 1,000 आवेदन
राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य मो अनिसुद्दीन का कहना है कि नामांकन के लिए हमेशा मारा-मारी होती है. सिर्फ कला संकाय के लिए करीब 1000 आवेदन आते हैं. हमारे विद्यालय से करीब 400 बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी है. जितनी सीट है, उसमें से आधी तो हमारे यहां से ही भर जायेगी. कला संकाय में चार वर्ष पूर्व सीट को बढ़ाकर 384 किया गया. चार वर्षों से यही स्थिति है. विभाग को भी अद्यतन स्थिति की जानकारी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें