Advertisement
भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर गिरफ्तार
कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की लातेहार : लातेहार जिला पुलिस ने मनिका थाना क्षेत्र में छापामारी कर भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर तेतर सिंह (38) को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने पत्रकारों को बताया कि तेतर सिंह को पसांगन के जंगल से गिरफ्तार किया गया है. तेतर सिंह माओवादियों के सब […]
कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की
लातेहार : लातेहार जिला पुलिस ने मनिका थाना क्षेत्र में छापामारी कर भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर तेतर सिंह (38) को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने पत्रकारों को बताया कि तेतर सिंह को पसांगन के जंगल से गिरफ्तार किया गया है. तेतर सिंह माओवादियों के सब जोनल कमांडर रौशन के कहने पर संगठन में शामिल हुआ था.
तेतर ने पुलिस को वर्ष 2014 में झामुमो का प्रचार वाहन जलाने, मतनाग में एक व्यक्ति से मारपीट करने, जून 2015 में पुलिस के साथ मुठभेड़ करने, विशुनबांध के दामोदर यादव के घर में रायफल एवं हैंड ग्रेनेड छिपा कर रखने की घटना में शामिल होना बताया है.
तेतर पर दर्ज हैं चार मामले : तेतर सिंह पर जिले के मनिका थाना क्षेत्र में कुल चार मामले दर्ज हैं. इसके अलावा कन्य अन्य मामले भी दर्ज हैं.
छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी : थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खां, थाना रिर्जव गार्ड के आरक्षी कृष्णा गोंडसोंडा, आरक्षी निर्मल टोप्पो व सुनील कुमार तिवारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement