17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाग लेंगे 18007 परीक्षार्थी

तैयारी. जिले में बनाये गये हैं कुल 27 परीक्षा केंद्र लातेहार : आगामी 16 फरवरी से झारखंड अधिविद्य परिषद के द्वारा ली जानेवाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में जिले के कुल 18007 परीक्षार्थी भाग लेंगे. मैट्रिक की परीक्षा में 12253 व इंटर की परीक्षा में 5754 छात्र भाग लेंगे. शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा […]

तैयारी. जिले में बनाये गये हैं कुल 27 परीक्षा केंद्र
लातेहार : आगामी 16 फरवरी से झारखंड अधिविद्य परिषद के द्वारा ली जानेवाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में जिले के कुल 18007 परीक्षार्थी भाग लेंगे. मैट्रिक की परीक्षा में 12253 व इंटर की परीक्षा में 5754 छात्र भाग लेंगे. शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले भर में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 20 परीक्षा केंद्रों में मैट्रिक की परीक्षा ली जायेगी.
आवासीय विद्यालय नेतरहाट में 84 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में भाग लेंगे. राजकीय उच्च विद्यालय नेतरहाट में 141, राजकीयकृत उच्च विद्यालय लातेहार में 999, राजकीय कृत बालिका उच्च विद्यालय लातेहार में 776, गांधी इंटर कालेज लातेहार में 1024, राजकीय कृत उच्च विद्यालय चंदवा में 731, ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय में 427, राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय चंदवा में 508, राजा मेदिनीराय इंटर कॉलेज बरवाडीह में 755, राजकीय उच्च विद्यालय बरवाडीह में 676, राजकीय कृत उच्च विद्यालय बालुमाथ में 1073, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बारियातू में 689,
राजकीय मध्य विद्यालय बारियातू में 830, प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय बालुमाथ में 414, राजकीय कृत उच्च विद्यालय मनिका में 1040, राजकीय कृत बालक मध्य विद्यालय मनिका में 495, संत जोसेफ उच्च विद्यालय महुआडांड़ में 386, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय महुआडांड़ में 295 और उत्क्रमित उच्च विद्यालय गारू में 527 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में भाग लेंगे.
इंटरमीडिएट के बनाये गये सात परीक्षा केंद्रों में से प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बारियातु में 687 परीक्षार्थी भाग लेंगे, जबकि संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय महुआडांड़ में 584, गांधी इंटर कॉलेज में 925, राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय लातेहार में 975, राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय बरवाडीह में1407, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय चंदवा में 1025 और प्लस टू उच्च विद्यालय गारू में 151 परीक्षार्थी भाग लेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कारू दास ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें