बालूमाथ : ट्रक ऑनर एसोसिएशन बालूमाथ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने तेतरियाखाड़ के पीओ को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि पूर्व उपायुक्त बालमुकुंद झा के निर्देश पर हुई बैठक में 14 सूत्री निर्णय लिया गया था. उक्त निर्णय को छह जुलाई से ही लागू करने का आदेश था. लेकिन अब तक कोलियरी परिसर में कोई भी आदेश लागू नहीं किया गया. स्थिति यथावत है.
उपायुक्त के आदेश पत्र में कहा गया था कि कोलियरी में ट्रकों के प्रवेश में 60 ट्रक लातेहार जिला का व 40 ट्रक बाहर का लोड होगा. कोलियरी परिसर में अवैध उगाही तत्काल रोकने एवं लोडिंग परिसर तथा कांटा घर के पास सीसीटीवी लगाने का भी आदेश दिया गया था. संजीव ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उक्त आदेश को तत्काल लागू नहीं किया गया, तो पांच फरवरी से एसोसिएशन आंदोलन करेगा.