लातेहार : बाल श्रम आयोग के तत्वावधान में बहुउद्देश्यीय भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. आयोग की अध्यक्ष शांति किंडो ने कहा कि बाल श्रम रोकने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. सरकार ने बाल श्रम रोकने के लिए कई कानून बनाये हैं, जिसका सख्ती से पालन करना अनिवार्य है. इससे पूर्व कार्यशाला का शुभारंभ श्रीमती किंडो एवं उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया.
उपायुक्त ने कहा कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम लेना जुर्म है. इसके लिए सजा का प्रावधान है. उन्होंने होटल, ढाबा व कारखानों में नाबालिग बच्चों से काम नहीं कराने की बात कही. कहा, कि ऐसा करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि बाल श्रम रोकने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना आवश्यक है ताकि बच्चों का बचपन खराब न हो. जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू ने कहा कि बाल श्रम रोकने के लिए समाज को ही पहल
करनी होगी.
बाल श्रम से न सिर्फ बच्चों का बल्कि देश का भविष्य भी खराब हो रहा है. मौके पर उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, डीएसडब्लूओ नागेंद्र कुमार राय, बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी, मनोज सिंह, श्रम विभाग के जनसंपर्क पदाधिकारी प्रकाश तिवारी, डीपीएम प्रमोद कुमार, सरयू राम, मुकेश कुमार, ललित पांडेय आदि उपस्थित थे.