लक्ष्मी–गणोश की पूजा हुई
लातेहार : लातेहार समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रकाश पर्व दीपावली धूमधाम से मनायी गयी. लोगों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों में विघ्नहरण भगवान गणोश एवं धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा–अर्चना की.
दीप जलाये. मौके पर घरों एवं प्रतिष्ठानों में भव्य विद्युत सज्ज की गयी थी. लोगों ने जम कर आतिशबाजी की. आतिशबाजी को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया.
कई मोहल्ले में चला जुए का खेल :दीपावली की रात कई मुहल्लों एवं चौक–चौराहों पर लोगों को जुआ खेलते देखा गया. इसमें कई युवा भी शामिल थे. कई मोहल्लों में तो बच्चों की टोली भी ताश के पत्तों पर किस्मत आजमाती नजर आयी.
रात भर चली पुलिस गश्त : पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस के निर्देश पर दीपावली की रात सदर थाना पुलिस क्षेत्र के कई मोहल्लों में गश्त लगाती दिखायी पड़ी. दीपावली में कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है.
गाय डाढ़ का आयोजन : दीपावली के दूसरे दिन ग्रामीण क्षेत्रों में गाय डाढ़ का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के पशुपालकों ने भाग लिया. शहर के चाणक्यनगरी के अलावा होटवाग व डुंड़गी खुर्द आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी गाय डाढ़ का आयोजन किया गया.