मनिका (लातेहार) : मनिका पुलिस ने छापामारी कर बारूदी सुरंग विस्फोट के आरोपी सतवीर भुइयां उर्फ सतवीर जी को गिरफ्तार कर लिया है. ज्ञात हो कि 17 जनवरी 2009 को लातेहार–मनिका (एनएच-75) के बीच दुमुहान पुल के पास माओवादियों द्वारा किये गये बारूदी सुरंग विस्फोट में मनिका थाना प्रभारी समेत सात पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी थी.
घटना के बाद पुलिस कर्मियों के हथियार भी लूट लिये गये थे. इस संबंध में मनिका थाना में मामला (कांड संख्या 7/09) दर्ज किया गया था. सतवीर भुइयां इस कांड में वांछित था.