चंदवा : कॉरपोरेट पावर लिमिटेड (अभिजीत ग्रुप) द्वारा बाना–चकला में निर्माणाधीन 1740 मेगावाट पावर प्लांट जहां इन दिनों वित्तीय संकट की मार झेल रहा है, वहीं अधिकारी व कर्मी आठ माह से लंबित वेतन के भुगतान की मांग को लेकर 13 वें दिन भी हड़ताल पर रहे.
कंपनी के प्रवेश द्वार पर ही कर्मी हड़ताल पर बैठे हैं. प्रबंध निदेशक अभिषेक जायसवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हड़ताली कर्मियों से वार्ता की, लेकिन नतीजा नहीं निकल पाया. निदेशक राजीव गोयल का प्रयास भी विफल रहा. कर्मियों का दशहरा व बकरीद भी हड़ताल की भेंट चढ़ गया.
लोगों ने सरकार, जिला प्रशासन व बैंकरों से न्याय की गुहार लगायी है. हड़ताल पर वैभव सिंह, महिमा धवन, विभाष मिश्र, रिचा गुप्ता, कमरूल आरफी, अबुल कैश, प्रवीण सिंह, वृजराज, संतोष सिंह, निरंजन प्रसाद, विकास मिश्र, अभिजीत मंडल, सीएमपॉल, एमके सक्सेना, एस के सक्सेना समेत दर्जनों लोग डटे हैं.