बारियातू (लातेहार) : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के दस्ते ने साल्वे गांव से मुन्ना मियां व महेश्वरी सिंह को अगवा कर लिया. घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की है. अगवा करने के बाद उग्रवादी दोनों को मारते–पीटते गांव से उत्तर की ओर ले गये. उनके पीछे–पीछे परिजन भी पहुंचे.
उन्होंने उग्रवादियों से दोनों को छोड़ने की गुहार लगायी. करीब डेढ़ घंटे बाद उग्रवादियों ने दोनों को चेतावनी दे कर मुक्त कर दिया. इधर, पिटाई से अधमरा हुए मुन्ना मियां को अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ ले जाया गया. जहां उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
महेश्वरी की हालत ठीक है. उग्रवादियों ने दोनों पर टीपीसी की दलाली करने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद से गांव में दहशत व्याप्त है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.