15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार अपराधी गिरफ्तार हथियार बरामद

चंदवा : एसपी डॉ माइकल राज एस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के चकला गांव से लूट की योजना बनाते चार अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनके पास से एक वर्दी, एक छह चक्रीय देसी पिस्टल, 12 बोर का एक देशी रिवॉल्वर, तीन जिंदा कारतूस व बाइक (जेएच08 […]

चंदवा : एसपी डॉ माइकल राज एस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के चकला गांव से लूट की योजना बनाते चार अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनके पास से एक वर्दी, एक छह चक्रीय देसी पिस्टल, 12 बोर का एक देशी रिवॉल्वर, तीन जिंदा कारतूस बाइक (जेएच08 डी/ 6086) बरामद किया गया.

शनिवार को चंदवा थाना में प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी आलोक ने बताया कि पकड़े गये अपराधी अपहरण लूट की योजना बना रहे थे. इनमें पिंडारकोम (बालूमाथ) निवासी अविनाश कुमार रवि उर्फ टिटु (पिता स्व सोहर राम), मो शाहिद उर्फ सोनू (पिता अब्दुल कयूम, तिलैयाटांड़, चंदवा), मो शाहिद (पिता मो शफीक, डैमटोली, चंदवा) राजेश पासवान (पिता हीरा मांझी, चंदवा) शामिल हैं.

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष बताया कि उनलोगों ने कुडू के टाइगर उरांव के पास से हथियार लाया था. सभी अभय उर्फ किशोर नायक के लिए काम करते हैं. सरोज नगर (चंदवा) में रह रहे एक व्यक्ति ने अभय से उन्हें पहली बार मिलवाया था. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों का चरित्र आपराधिक रहा है.पूर्व में भी इनके खिलाफ थाना में मामला दर्ज है. पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया है.

छापामार दल सम्मानित होंगे : प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी आलोक ने बताया कि छापामार दल को सम्मानित किया जायेगा. छापामार दल का नेतृत्व थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद कर रहे थे. उनके साथ एएसआइ पारसनाथ सिंह, सैप के जवान हवलदार रामानुज कुमार, सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, शिवजी यादव, नंद कुमार, नायब सूबेदार बलकू उरांव, ब्रह्मदेव यादव महेंद्र कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें