Advertisement
लादू बाबू हत्याकांड की सीबीआइ जांच करायें
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया लातेहार : चंदवा निवासी प्रहलाद प्रसाद साहू उर्फ लादू बाबू हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने की मांग को लेकर झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद साहू ने की. धरना में मोरचा के सदस्यों ने कहा कि 17 जून […]
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया
लातेहार : चंदवा निवासी प्रहलाद प्रसाद साहू उर्फ लादू बाबू हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने की मांग को लेकर झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद साहू ने की. धरना में मोरचा के सदस्यों ने कहा कि 17 जून को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की गयी थी.
लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. लादू बाबू मोरचा के केंद्रीय सदस्य एवं चंदवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष थे. वे चंदवा में कोल डस्ट से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे थे. इस कारण कोयला माफिया, प्रशासन एवं रेलवे के कुछ अधिकारी अपने आप को असहज महसूस कर रहे थे. चंदवा पुलिस ने हत्या मामले में सात जून को कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन पुलिस एवं गिरफ्तार आरोपियों के बयान से भ्रम की स्थिति हो गयी है.
मोरचा ने लादू बाबू एवं आजसू नेता तिलेश्वर साहू हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने, वैश्य समाज के हितों की रक्षा एवं विकास के लिए झारखंड वैश्य आयोग का गठन करने, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने एवं शेष बची वैश्य उप जातियों को राष्ट्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग की. धरना के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया. ज्ञापन सौंपनेवालों में प्रेमशंकर भगत, कृष्ण कुमार अग्रवाल, प्रमोद साहू, नरेश प्रसाद गुप्ता, राजूनाथ गुप्ता आदि का नाम शामिल है.
धरना में केंद्रीय संरक्षक सह लातेहार नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, जिला महासचिव अरुण प्रसाद साहू, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, जिला परिषद सदस्य रामदेव सिंह, रघुपाल सिंह, मोहन गंझू, रामप्रसाद यादव, नीरा देवी, रीना देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement