बेतला : झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ की पलामू टाइगर रिजर्व के कोर सह बफर इकाई की बैठक रविवार को बेतला स्थित जनता लॉज परिसर में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला ने की. मुख्य अतिथि के रूप में ध्रुव पांडेय उपस्थित थे. बैठक में संघ द्वारा मांगों को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन की समीक्षा की गयी.
कई लोगों ने अपने विचार प्रकट किये. एसीपी, एमएसीपी के बकाये वेतन व एरियर की भुगतान की मांग की गयी. कहा गया कि संघ की ओर से कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन विभागीय पदाधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण उनका भुगतान लंबित है. तय हुआ कि मांगों को अविलंब पूरा नहीं किया गया, तो संघ चरणबद्ध आंदोलन चलाने को विवश होगा.
मौके पर जिला मंत्री कामता प्रसाद दुबे, उमाशंकर सिंह, वृजनंदन प्रसाद, रामनरेश प्रसाद, करेश तिवारी, उमाशंकर पांडेय, प्रमोद सिंह, योगेंद्र राम, जवाहर सिंह, सुशील पांडेय, सुधांशु भूषण पांडेय, बसंत तिवारी, सरयू मोची सहित कई लोग मौजूद थे.