लातेहार : उपायुक्त आराधना पटनायक ने कहा कि क्षेत्र से पलायन रोकना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. वह मत्स्य हेचरी के सभागार में मनरेगा के तहत सामाजिक अंकेक्षण विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रही थी.
इससे पहले उन्होंने कार्यशाला का उदघाटन किया. उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित समय पर काम नहीं मिलने एवं मजदूरी का भुगतान नहीं होने के कारण ग्रामीण पलायन को विवश होते हैं. हमें इसे रोकना होगा.
मनरेगा के तहत काम मांगे जाने पर निर्धारित समय में काम एवं मजदूरी का भुगतान करना सुनिश्चित कराना होगा. उन्होंने ग्रामीणों से दलाल एवं बिचौलियों के चंगुल में नहीं फसंने की अपील की. उप विकास आयुक्त रामदेव दास ने स्वागत भाषण देते हुए मनरेगा के प्रावधानों की जानकारी दी.
परियोजना पदाधिकारी बैद्यनाथ उपाध्याय ने बताया कि मनरेगा श्रमिकों की मांग में आ रही निरंतर गिरावट एवं इसे रोकने के लिए निजी भूमि पर व्यक्तिगत लाभ के लिए किये जाने वाले अनुमत कार्यो को– अपना खेत अपना काम– नाम से अभियान प्रारंभ किया जाना है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसी भी ग्रामीण परिवार को अधिकतम दो लाख तक की राशि स्वीकृत की जा सकती है.
इसके लिए लाभार्थी परिवार को मनरेगा जॉब कार्ड धारी होने के साथ उसी पंचायत का भूमि धारक होना भी अनिवार्य होगा. लोकपाल शिवशंकर प्रसाद ने मनरेगा के तहत प्राप्त होनेवाली जन शिकायत एवं उनके निराकरण तथा राज्य सलाहकार बलराम जी ने ग्राम सभा एवं पंचायत सशक्तीकरण एवं ग्राम स्वराज अभियान के जेम्स हेरहंज ने मनरेगा में नयी योजनाओं की स्वीकृति एवं आगामी सामाजिक अंकेक्षण के संबंध में लोगों को विस्तार से बताया.
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक (एसबीआइ) डॉ विनय कुमार पाठक, जय कुमार, प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव, बिलासी देवी, चंदन कुमार, आशीष कुमार, अजरुन लकड़ा व प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.