10 चांद 1 : खराब पड़ा चापानल. चंदवा. प्रखंड के इंदिरा गांधी चौक पर लगे चार में से तीन चापानल खराब हैं. बावजूद अब तक पेयजल व स्वच्छता विभाग व पंचायत प्रतिनिधि इससे अनजान बने हुए हैं. आसपास के दुकानदारों के अनुसार चापानल खराब होने की सूचना विभाग को दी गयी है, लेकिन चौक से मात्र 250 मीटर की दूरी पर स्थित पेयजल व स्वच्छता विभाग ने अब तक कोई सुधि नहीं ली है. इस चौक से मेदिनीनगर, चतरा, रांची, मैक्लुस्कीगंज व खलारी के लोग आवागमन करते हैं. मालूम हो कि जिला प्रशासन के निर्देश पर खराब चापानलों की मरम्मत के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. दुकानदारों ने उपायुक्त एवं पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से तत्काल चापानलों को दुरुस्त कराने की मांग की है.कारगर चापानल पर लगी रहती है भीड़यात्रियों की सुविधा के लिए जिला परिषद कांप्लेक्स, इंदिरा चौक, सीएमएम रोड व कृषि फार्म के सामने चापानल लगाया गया था. इनमें से महज एक चापानल ही कारगर है. इस पर सुबह से शाम तक भीड़ लगी रहती है.अविलंब दुरुस्त कराये जायेंगे चापानल बीडीओ देवानंद राम ने कहा कि इंदिरा चौक जैसे व्यस्त स्थान पर चार में से तीन चापानल खराब हैं. इसे अविलंब दुरुस्त कराया जायेगा, ताकि आम जन को पेयजल सुलभ हो सके. वे इस बाबत पेयजल व स्वच्छता विभाग से बात करेंगे.
इंदिरा चौक में चार में से तीन चापानल खराब
10 चांद 1 : खराब पड़ा चापानल. चंदवा. प्रखंड के इंदिरा गांधी चौक पर लगे चार में से तीन चापानल खराब हैं. बावजूद अब तक पेयजल व स्वच्छता विभाग व पंचायत प्रतिनिधि इससे अनजान बने हुए हैं. आसपास के दुकानदारों के अनुसार चापानल खराब होने की सूचना विभाग को दी गयी है, लेकिन चौक से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement