चंदवा. पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार को लाल रंग की इंडिका कार (जेएच08ए/1584) में अभिजीत ग्रुप प्लांट परिसर से चोरी कर चंदवा लाये जा रहे कीमती उपकरण व उक्त कार को जब्त कर लिया. इस मामले में सयुफ खां व अमीर खां (चकला) को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अभिजीत गु्रप के एजीएम अमरेंद्र कुमार के बयान पर चंदवा थाना में मामला दर्ज किया गया है.
ज्ञात हो कि पावर प्लांट परिसर की सुरक्षा में सैप की एक बटालियन तैनात है. बावजूद नित्य चोरी की घटना हो रही है. भारी मात्रा में कल-पुर्जे की चोरी हो चुकी है.