30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमा कार्ड उपलब्ध करायें

स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक लातेहार : उपायुक्त आराधना पटनायक ने जिले के सभी प्रखंडों में चिह्न्ति परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. वे सोमवार को समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि इस कार्य […]

स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक

लातेहार : उपायुक्त आराधना पटनायक ने जिले के सभी प्रखंडों में चिह्न्ति परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. वे सोमवार को समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक में बोल रही थीं.

उन्होंने कहा कि इस कार्य में मुखिया, अन्य जनप्रतिनिधि, जल सहिया आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका अहम है. ग्रामीणों को इस योजना के प्रति जागरूक करना होगा, तभी वे इसका लाभ उठा पायेंगे.

उन्होंने जिस गांव में कार्ड बनेगा वहां तिथि से एक दिन पहले माइक से प्रचार कराने, दो दिन पूर्व जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका मुखिया को परचा उपलब्ध कराने एवं 10 दिन पूर्व प्रखंड स्तरीय समीक्षा करने तथा जिला स्तर पर सभी पदाधिकारी, प्रेस जिला जनसंपर्क कार्यालय को सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा प्रतिदिन बन रहे डाटा को ऑनलाइन करने, जिन परिवारों का नाम बीपीएल सूची में नहीं है तथा वास्तव में वे गरीब की श्रेणी में आते हों उन्हें मनरेगा के तहत जॉब कार्ड के आधार पर योजनाओं से जोड़ने का भी निर्देश दिया गया.

बैठक में उप विकास आयुक्त रामदेव दास, डीपीएम (श्रम विभाग) प्रमोद कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार जायसवाल, आइसीआइसीआइ लोंबार्ड के जिला प्रबंधक राजेश्वर सिंह सुशील कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अनंत प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

ग्रामीणों को गुमराह कर रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर: उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा जनता को यह कह कर गुमराह किया जा रहा है कि मात्र बीस रुपये में तीस हजार रुपये तक का इलाज कहां से और कैसे होगा. उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए वैसे लोगों पर सख्ती बरतने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया है.

लक्ष्य प्राप्त करें : उपायुक्त ने स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए दिये गये लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया है. गारू, बरवाडीह एवं महुआडांड़ प्रखंड में स्वास्थ्य कार्ड बनाने का कार्य जारी है. गारू में 7012 में से 2732, बरवाडीह में 14978 में से 7300 महुआडांड़ में 11672 में से 1574 परिवारों को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें