महुआडांड़ (लातेहार) : नेतरहाट के बटुआटोली प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठवीं की आदिम जनजाति छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया.
नेतरहाट थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उक्त छात्रा पिता के साथ अपने खेत में नासपाती तोड़ रही थी. इसी दौरान नासपाती क्रय करने आये तीन व्यापारियों में एक कलटू खान उसे बहला–फुसला कर मोटरसाइकिल से सुनसान स्थान पर ले गया व उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित होने लगे तो कलटू खान अपनी मोटरसाइकिल (बीआर17बी-1564) छोड़ जंगल की ओर भाग गया. बाद में डीएसपी राजकुमार मेहता एवं थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने छात्रा का इलाज कराया. पुलिस ने नासपाती खरीदने आये अन्य व्यापारी अफ्तार खां एवं सेदी खान से आरोपी के संबंध में पूछताछ की. समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था.