13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ ने बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया

मनिका (लातेहार) : अंचलाधिकारी अरुण कुमार खलखो ने थाना क्षेत्र के दुमुहान नदी से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर (जेएच 03डी-5988) जब्त कर थाना को सुपुर्द किया है. ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि चालान मांगने पर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला. प्रावधान के मुताबिक पुल के एक किलोमीटर […]

मनिका (लातेहार) : अंचलाधिकारी अरुण कुमार खलखो ने थाना क्षेत्र के दुमुहान नदी से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर (जेएच 03डी-5988) जब्त कर थाना को सुपुर्द किया है. ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि चालान मांगने पर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला.

प्रावधान के मुताबिक पुल के एक किलोमीटर की परिधि से बालू का उठाव नहीं करना है. बालूघाट का चालान मुखिया को काटने का अधिकार दिया गया है. उनके द्वारा काटे गये चालान के बाद ही बालूघाट से बालू उठाने की अनुमति है. अगर मुखिया चालान नहीं काट रहे हैं, तो उनके खिलाफ वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा.

जानकारी नहीं है : इस संबंध में पूछे जाने पर सिंजों मुखिया किरण देवी एवं दुंदु मुखिया शांति देवी ने बताया कि उन्हें बालूघाट का चालान काटने संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें