लातेहार : लातेहार प्रखंड कार्यालय परिसर में आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों को गुरुवार को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. कई बार तो लोगों ने हंगामा करना भी शुरू कर दिया था. लेकिन प्रखंड कार्यालय के सुरक्षा बलों ने उन्हें शांत कराया. ज्ञात हो कि प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार एवं गुरुवार को आधार कार्ड बनाया जाता है.
लेकिन गुरुवार को ऑपरेटर तीन घंटे विलंब एक बजे पहुंचा. तब तक वहां तकरीबन चार सौ ग्रामीणों की भीड़ जमा हो चुकी थी. ऑपरेटर के नहीं आने के कारण लोग हल्ला करने लगे. ऑपरेटर के देर से आने के कारण सैकड़ों ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ा. ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालयों मंे आधार कार्ड बनवाने की मांग उपायुक्त मुकेश कुमार से की है.