चंदवा : गुरुवार की दोपहर बाद सासाराम से रांची जा रही यात्री बस अरविंद ट्रेवल्स (बीआर26इ/4405) को रोक कर उसके चालक कृष्णा साव (औरंगाबाद, बिहार) को उग्रवादियों ने गोली मार दी. यह घटना चंदवा थाना क्षेत्र के ब्रह्माणी बस स्टैंड पर घटी. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पहुंची.
घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के पश्चात रिम्स रेफर कर दिया गया है. गोली चालक की गर्दन में मारी गयी, जो छेदते हुए बाहर निकल गयी. थानेदार रविकांत प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावर की पहचान कर ली गयी है.
पूछ-ताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. हमला का कारण व इसमें शामिल संगठन का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. इस घटना के बाद से आस-पास की दुकानें बंद हो गयीं. आतंक पसरा है. मालूम हो कि चालक ने गुरुवार को ही उक्त बस में बतौर चालक काम शुरू किया था.