31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा से कोयला ट्रांसपोर्ट करने का विरोध किया

विस्थापित संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना देंगे बालूमाथ : सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखांड़ कोल परियोजना परिसर में सोमवार को विस्थापित संघर्ष समिति की बैठक बसिया पंचायत के मुखिया सुमन उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. संचालन गंगेश्वर यादव कर रहे थे. इसमें बड़ी संख्या में विस्थापित जुटे थे. ग्रामीणों ने फेज-टू के […]

विस्थापित संघर्ष समिति की बैठक

मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना देंगे
बालूमाथ : सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखांड़ कोल परियोजना परिसर में सोमवार को विस्थापित संघर्ष समिति की बैठक बसिया पंचायत के मुखिया सुमन उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. संचालन गंगेश्वर यादव कर रहे थे.
इसमें बड़ी संख्या में विस्थापित जुटे थे. ग्रामीणों ने फेज-टू के लिए ओबी हटाने का कार्य लेनेवाली कंपनी (रामलाल अग्रवाल) द्वारा हाइवा से कोयला ट्रांसपोर्ट करने का विरोध जताया. लोगों ने कहा कि तेतरियाखांड़ कोल परियोजना में किसी भी कीमत पर हाइवा से ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने दिया जायेगा.
मुखिया श्री उरांव ने कहा कि इस कोल परियोजना को खुले 30 वर्ष हो गये पर सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही से कारण अब तक यहां के विस्थापित बेरोजगार हैं. यहां के लोग ट्रक लेकर व उससे ट्रांसपोर्टिंग कर जीवन बसर करते हैं. सीसीएल प्रबंधन एक साजिश के तहत हाइवा से ट्रांसपोर्टिंग करवाना चाहती है. यह किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा.
विस्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष गिरिधारी यादव ने कहा कि पांच वर्ष में करीब अस्सी लाख टन कोयला निकाला जाना है. यहां के लोगों के लिए महज 15 हजार टन प्रति माह लोकल सेल में कोयला दिया जायेगा. ऐसी स्थिति में यहां के करीब 400 ट्रक ऑनर बेरोजगार हो जायेंगे.
लोगों ने एक स्वर से कहा कि कंपनी (रामलाल अग्रवाल) का टेंडर रद्द किया जाये, तथा नया टेंडर निकाला जाये. इसमें एक वर्ष में करीब 12 लाख टन कोयला लोकल सेल को दिये जाने की छूट हो. ट्रांसपोर्टिंग होनेवाले कोयले की ढुलाई ट्रकों से की जा सके. सर्वसम्मति से लोगों ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा.
बैठक में प्रदीप यादव, मो अयूब, गोविंद साव, सिकंदर यादव, सोमनाथ भगत, सुरेंद्र यादव, लालधनी राम, जगेश्वर सिंह, विजय यादव, मनोज साव, नरेश यादव, हरि रविदास, प्रमोद कुमार, अवधेश राम समेत बड़ी संख्या में विस्थापित ट्रक ऑनर व प्रभावित ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें