चंदवा : नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के खिलाफ मंगलवार को तिलैयाटांड़ मदरसा खैरूल उलूम से मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस बाइपास होते हुए सुभाष चौंक, मेन रोड, गैरेज लेन, इंदिरा गांधी चौंक होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया.
Advertisement
मुस्लिम समुदाय ने विरोध में निकाली रैली
चंदवा : नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के खिलाफ मंगलवार को तिलैयाटांड़ मदरसा खैरूल उलूम से मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस बाइपास होते हुए सुभाष चौंक, मेन रोड, गैरेज लेन, इंदिरा गांधी चौंक होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. इसका नेतृत्व उप प्रमुख हाजी फिरोज अहमद, शमसुल होदा, सामाजिक कार्यकर्ता अयूब […]
इसका नेतृत्व उप प्रमुख हाजी फिरोज अहमद, शमसुल होदा, सामाजिक कार्यकर्ता अयूब खान, अब्दाल मियां, डॉ शम्स रजा, असगर खान, बाबर खान, अलाउद्दीन पप्पू संयुक्त रूप से कर रहे थे .सभा की अध्यक्षता उप प्रमुख श्री अहमद ने की. जुलूस में शामिल लोग अपने हाथों में बैनर तख्तियां लिए हुए थे. इसमें नागरिकता संशोधन बिल वापस लो, एनआरसी वापस लो आदि नारे लिखे थे.
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार मुसलमानों, आदिवासियों, दलितों और गरीबों को दूसरे दर्जे का नागरिक बना देना चाहती है. मौके पर मो अफाक, डॉ यासीन, मो नईम अंसारी, तनवीर आलम, मो मकसूद, मंसूर आलम, अब्दुल वासिद, मो उमर, मो नसीम, अबू नसर, मो दानिस, सदुल खान, नाजीस अहमद, रौशन टेलर, मो अफरोज, रवि शंकर राम, मो अनीस आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement