टीपीसी का उग्रवादी रह चुका था बाबूलाल उर्फ हलचल
Advertisement
ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत
टीपीसी का उग्रवादी रह चुका था बाबूलाल उर्फ हलचल चंदवा : अलौदिया पंचायत के सरलाही गांव में शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर चालक की मौत हो गयी. उसकी पहचान बाबूलाल गंझू उर्फ हलचल जी कामता,चंदवा के रूप में की गयी. गौरतलब है कि मृतक पूर्व में टीपीसी नामक उग्रवादी संगठन के […]
चंदवा : अलौदिया पंचायत के सरलाही गांव में शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर चालक की मौत हो गयी. उसकी पहचान बाबूलाल गंझू उर्फ हलचल जी कामता,चंदवा के रूप में की गयी. गौरतलब है कि मृतक पूर्व में टीपीसी नामक उग्रवादी संगठन के लिए कार्य करता था. चंदवा प्रखंड समेत आसपास के क्षेत्रों में उसका काफी दबदबा था. पिछले कई दिनों से उसने संगठन का कार्य छोड़ दिया था. मुख्यधारा में लौटकर कामता गांव में उसने जमीन ली थी.
यहीं सपरिवार रहता था. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि बाबूलाल शुक्रवार की दोपहर सरलाही गांव निवासी अनूप बारला का खेत खुद के ट्रैक्टर से जोतने गया था. शाम करीब सात बजे वह काम कर लौट रहा था. इसी क्रम में सरलाही गांव में मुन्ना सिंह के घर के समीप तेज गति से ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. करीब चार-पांच फीट गड्ढे में जा पलटा.
चालक बाबूलाल ट्रैक्टर के नीचे दब गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. इसके बाद बाबूलाल का शव बाहर निकाला. शनिवार को शव का अंत्यपरीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक बाबूलाल गंझू अपने पीछे पत्नी समेत दो बेटे व दो बेटी छोड़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement