बारियातू : सोमवार को प्रखंड के सभी विद्यालय गर्मी छूट्टी के बाद खुल गये हैं. हालांकि अब भी प्रचंड गर्मी अपना रूप दिखा रही है. बेतहाशा गर्मी के कारण अमरवाडीह पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनवार में पानी की कमी से बच्चे परेशान दिखे.
स्कूल की छात्रा सरस्वती कुमारी, सुषमा कुमारी, मनिता कुमारी, नीतू कुमारी, काजल कुमारी, सबिता कुमारी, बबिता कुमारी, पूजा कुमारी, अंजलि कुमारी समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने बताया कि हम लोग करीब दो किमी दूर से स्कूल आते हैं. स्कूल परिसर में एक चापानल है. गर्मी की छुट्टी से पहले ही चापानल सूख गया था. हम लोग स्कूल के बाहर से पानी ला कर पी रहे थे.
सोमवार को स्कूल खुला, लेकिन अब भी चापानल से पानी नहीं आ रहा है. हमें पेयजल के लिये काफी परेशानी हो रही है. स्कूल से बाहर काफी दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है. बच्चों ने उपायुक्त से विद्यालय परिसर में नये चापानल लगाने की मांग की है. प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद ने बताया कि यहां पेयजल की समस्या है. इसकी शिकायत दो माह पूर्व ही मुखिया को की गयी थी. इस पर ध्यान नहीं दिया गया. बीडीओ संजय कुमार यादव ने कहा कि पेयजल विभाग से बात कर जल्द ही कर जल्द बोरिंग करायी जायेगी.