17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला में 90.4 फीसदी लाकर नीतू कुमारी बनी जिला टॉपर

केंद्रीय विद्यालय में शिल्पा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विकास कार्य में ठेकेदारी करना बंद करें : डीसी कामता पंचायत के चटुआग, डूमारो पंचायत के निंद्रा व सासंग पंचायत के सासंग गांव का दौरा किया चंदवा : उपायुक्त राजीव कुमार ने अन्य पदाधिकारियों के साथ चंदवा प्रखंड का दौरा किया. कामता पंचायत के चटुआग, डुमारो […]

केंद्रीय विद्यालय में शिल्पा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

विकास कार्य में ठेकेदारी करना बंद करें : डीसी
कामता पंचायत के चटुआग, डूमारो पंचायत के निंद्रा व सासंग पंचायत के सासंग गांव का दौरा किया
चंदवा : उपायुक्त राजीव कुमार ने अन्य पदाधिकारियों के साथ चंदवा प्रखंड का दौरा किया. कामता पंचायत के चटुआग, डुमारो पंचायत के निंद्रा व सांसग पंचायत के सासंग गांव में ग्रामीणों से मिले. विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा की. बेलवाही कैनाल की मरम्मत व सफाई में शिथिलता देख उपायुक्त काफी नाराज दिखे. मुखिया सोमरमनी देवी समेत निर्माण कार्य कर रहे समिति के लोगों को चेतावनी दी कि विकास कार्य में ठेकेदारी करना बंद करें. जो काम कम खर्च में संभव है, उसे जानबूझकर खर्चीला बनाना सरकारी पैसे की लूट है. तीन दिन के भीतर जेसीबी से कैनाल की सफाई कराने की निर्देश मुखिया को दिया. यहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. जल संचयन पखवारे पर चर्चा की. चिरोखांड़ जानेवाले पथ समेत आंगनबाड़ी केंद्र, जनवितरण प्रणाली की दुकान की समस्या आदि से रूबरू हुए.
जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या दूर करने की बात कही. कहा कि राज्य व केंद्र सरकार गांव के विकास के लिये प्रतिबद्ध है. उज्ज्वला योजना का लाभ गांव में हर महिला को मिले. इसके लिये सामूहिक प्रयास करें. इसके पूर्व उपायुक्त डूमारो पंचायत के निंद्रा गांव पहुंचे. मुखिया विद्यानंद सिंह समेत ग्रामीणों से गांव की समस्याएं जानी. जल संचयन, मत्स्य पालन, ग्रामीण पथ व महिला स्वरोजगार पर विशेष चर्चा की. मौके पर डीआरडीएक निदेशक संजय भगत, बीडीओ देवदत पाठक, मुखिया सोमरमनी देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें