लातेहार :पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीएसपीसी एरिया कमांडर प्रमोद उरांव उर्फ सनोज उरांव उर्फ सनोज जी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसपी श्री आनंद ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि सूचना मिली थी कि दस मई को चंदवा -बालुमाथ (एनएच 99) सड़क में चोरझरिया स्थित पुलिया के पास सनोज उरांव के द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाया जा रहा था.
इस सूचना पर श्री आनंद ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक अनूज उरांव के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. इस टीम में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, पुअनि फगुनी पासवान, सैट वन प्रभारी लातेहार तथा पुअनि प्रभाकर मुंडा शामिल थे. टीम ने छापामारी कर सनोज उरांव को चोरझरिया से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 46/18 भादिव की धारा 25 (1-बी), ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक देशी पिस्तौल एवं दो गोलियां बरामद की गयी है. सनोज उरांव पर लातेहार जिला के चंदवा थाना में तीन एवं हेरहंज व लातेहार में एक-एक मामला दर्ज है.