नेतरहाट बन सकता है टूरिस्ट हब
गारू (लातेहार) : झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक बुधवार सात फरवरी को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेतरहाट में होगी. प्रकृति के बीचोंबीच नेतरहाट में कैबिनेट की बैठक के पीछे अहम मकसद है. संभवत: इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए कैबिनेट अहम फैसला ले सकती है. उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने तैयारियों की अंतिम समीक्षा की. सरकार पर्यटन को बढ़ावा देना चाहती है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास वित्त मंत्री के रूप मे जब राज्य का बजट पेश कर रहे थे, तो उन्होंने राज्य के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की घोषणा की थी. कैबिनेट की बैठक नेतरहाट में करने का निर्णय लेकर सीएम पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के रोडमैप पर अमलीजामा पहना सकते है. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेतरहाट, सनसेट और सनराइज के लिए प्रसिद्ध है.
सैलानी इस दुर्लभ नजारे का आनंद लेने आते हैं.मगर शाम ढलने ही नेतरहाट की गलियों में अंधेरा पसर जाता है.यह अंधेरा सरकारी उपेक्षा का शिकार है. पर्यटन विभाग के सरकारी होटल के अलावा दूसरे होटलों के सड़कों पर ना तो बिजली का खंभे है और ना ही यहां रोशनी की व्यवस्था सरकार अगर इलाके को पर्यटन हब बनाना चाहती है तो बिजली की समस्या को दूर करना आवश्यक है.
सड़कें अच्छी हैं, मगर और बेहतर करने की है आवश्यकता : नेतरहाट पहुंच पथ की स्थिति पहले से काफी सुधरा है.नेतरहाट की कई गलियों की सड़कें मिट्टी मोरम(कच्ची) वाली हैं.
कई ऐसे हैं जिसकी मेनटेंनेस की आवश्यकता है.सनसेट प्वाइंट में बेहतर इंतजाम हैं,मगर देखरेख की कमी है. नेतरहाट में कई सुविधाएं मुहैया कराई जा सकती हैं. इनमें बोटिंग, नये पार्क, ट्रैकिंग , बंजी जंपिंग जैसे नये आकर्षण हैं.
ये सुविधाएं हों, तो पर्यटक आकर्षित होंगे : नेतरहाट में एक अच्छे पार्क की कमी है.यहां के पंसस अजय प्रसाद, मखिया सुधीर बृजिया ने एवं होटल संचालकों ने बताया कि,नेतरहाट में एक भी पार्क नहीं है. पर्यटक ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां परिवार के साथ प्रकृति का आनंद ले सकें. होटल प्रभात विहार से उगते सूरज के मनोरम दृश्य का आनंद मिलता है.
मगर यहां पर अब होटल का निर्माण हो रहा है.बड़ी इमारतों के निर्माण से इस जगह की खूबसूरती लगभग खत्म कर दी जा रही है. नजारे का आनंद लेने के लिए होटल की छत पर चढ़ना पड़ता है. अगर ये जगह खाली होती एवं सनसेट प्वाइंट की तरह यहां भी बैठने की सुविधा होती, तो उगते सूरज का आनंद दोगुना मिलता. नेतरहाट में एक सरकारी होटल एवं डाक बंगला के अलावा कई छोटे-छोटे होटल हैं. इन होटलों पर भोजन के लिए पर्यटकों को निर्भर होना पड़ता है.
सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम : दोपहर 1ः30 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास बिरसा मुंडा हवाई अड्डा से प्रस्थान करेंगे. दो बजे नेतरहाट जंगलवार फेयर स्कूल स्थित हेलीपैड में आगमन होगा.
2ः05 में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा, 2ः10 में जंगलवारफेयर अतिथिशाला नेतरहाट के लिए प्रस्थान 2ः15 में जंगलवार फेयर अतिथिशाला में आगमन, 2ः30 जंगलवारफेयर प्रशासनिक भवन के लिए प्रस्थान, 2ः35 में जंगलवारफेयर प्रशासनिक भवन में आगमन एवं मंत्रीपरिषद की बैठक आरंभ 4ः25 में मैगनोलिया प्लाइंट के लिए प्रस्थान 4ः35 में मैगनोलिया प्वाइंट में आगमन एवं आदिम जनजाति के सखी मंडल द्वारा आयाजित प्रदर्शनी का निरीक्षण एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण, 5ः45 प्रभात प्रस्थान, 6 बजे प्रभात बिहार में आगमन एवं अल्प विश्राम, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राशि भोजन एव रात्रि विश्राम 8 फरवरी प्रातः 6 बजे प्रभात बिहार से सूर्योदय का अवलोकन, 7 बजे उपायुक्त कैंप कार्यालय सह अतिथि भवन नेतरहाट के लिए प्रस्थान,7ः05 बजे उपायुक्त कैंप कार्यालय सह अतिथि भवन एवं नेतरहाट आगमन एवं भवन सह कार्यालय का उदघाटन, 7ः15 नेतरहाट आवासीय विद्यालय के लिए प्रस्थान, 7ः20 नेतरहाट आवासीय विद्यालय आगमन आवासीय विद्यालय के छात्रों के द्वारा स्वागत, नेतरहाट आवसीय विद्यालय के ऑडोटोरियम का उदघाटन, नेतरहाट आवासीय विद्यालय के सम्मेलन भवन में छात्रों को संबोधन, 8ः10 प्रभात बिहार नेतरहाट के लिए प्रस्थान, 8ः15 प्रभात बिहार आगमन एवं प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन, 10ः30 बजे हेलीपैड जंगलवारफेयर के लिए प्रस्थान एवं 10ः35 में रांची के लिए प्रस्थान कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.