28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं के कंधे पर समाज की बागडोर : वृंदबिहारी

हेरहंज/बारियातू. युवा समाज के रीढ़ होते हैं. युवाओं के कंधे पर ही समाज की बागडोर है. समय के साथ इन्हें आगे लाना अति आवश्यक है. उक्त बातें यादव समाज के जिलाध्यक्ष वृंदबिहारी प्रसाद यादव ने प्रखंड मुख्यालय स्थित संतोष यादव के आवास पर आयोजित यादव समाज की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि समाज बड़ी […]

हेरहंज/बारियातू. युवा समाज के रीढ़ होते हैं. युवाओं के कंधे पर ही समाज की बागडोर है. समय के साथ इन्हें आगे लाना अति आवश्यक है. उक्त बातें यादव समाज के जिलाध्यक्ष वृंदबिहारी प्रसाद यादव ने प्रखंड मुख्यालय स्थित संतोष यादव के आवास पर आयोजित यादव समाज की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि समाज बड़ी तेजी से बदल रहा है. ऐसे में वक्त को पहचानना जरूरी है. आज के युवा हर दृष्टि कोण से मजबूत है. तभी समाज का विकास संभव हो पायेगा. जिला कोषाध्यक्ष बली प्रसाद यादव ने कहा कि समाज में जो भी गलती कर रहा हो, उसे बताना व समझाना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है.

बताते चले कि इस बैठक का उद्देश्य हेरहंज यादव प्रखंड कमेटी का विस्तार करना था. सर्वसम्मति से राजेदव यादव(छोटा) को अध्यक्ष, अरविंद यादव व अजय यादव को उपाध्यक्ष, विशुनदेव यादव को महासचिव, भोला यादव व फुलकश यादव को सचिव, कमलेश यादव को कोषाध्यक्ष, कोलेश्वर यादव को उप-कोषाध्यक्ष, बनाया गया. इसके अलावा बिंदेश्वर प्रसाद यादव, सूर्यदेव यादव (सरयू यादव),भूषण यादव, प्रदीप यादव व लक्ष्मण यादव को संरक्षक मंडली में शामिल किया गया. इसके अलावा 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति बनायी गयी.

इससे पूर्व अतिथियों ने भगवान कृष्ण की पूजा की. माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र प्रसाद यादव समेत बड़ी संख्या में यादव बंधु मौजूद थे. उधर बारियातू अंतर्गत ग्वालाटोली स्थित गोपीनाथ यादव के आवास में प्रखंड स्तरीय यादव समाज की बैठक गोपाल यादव की अध्यक्षता में की गयी. मुख्य अतिथि समाज के जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता वृंद बिहारी यादव व पर्यवेक्षक बली यादव ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की अपील की. शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही. गोपाल यादव ने कहा कि अंधविश्वास में पड़ने की जरूरत नहीं है. समाज से दहेज प्रथा दूर हो इसके लिये हर लोग प्रयास करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें