– अपराधी संगठन द्वारा फरमान जारी किये जाने के बाद से परिचालन बंद है
बेतला : बेतला-गारू मार्ग पर बसों का परिचालन पूरी तरह बंद है. जिस कारण बेतला, कुटमू मोड़, केड व छिपादोहर बस स्टैंड सूना पड़ा है. यात्री परेशान हैं. बताया जाता है कि एक अपराधी संगठन द्वारा फरमान जारी किये जाने के बाद बस मालिकों ने परिचालन ठप कर दिया है.
संगठन द्वारा बस संचालकों से एक-एक लाख रुपये की मांग की गयी है. बेतला-गारू मार्ग पर 13 बसें चलती है. यह मार्ग लाइफ लाइन माना जाता है, क्योंकि यह मेदिनीनगर, बरवाडीह, गारू व महुआडांड़ को जोड़ता है. इस मार्ग पर बस ही एकमात्र सहारा है. कई यात्री कुटमू मोड़ आने के बाद बस का घंटों इंतजार कर वापस लौट जा रहे हैं. व्यापारियों को भी परेशानी हो रही है.
सरईडीह, पोखरी के अधिकांश व्यवसायी छिपादोहर, गारू, बारेसाढ़ में बाजार करते हैं. बस नहीं चलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. व्यवसायियों ने बताया कि अभी महुआ का सीजन है. बाजार करने से दो पैसे की आमदनी होती थी, लेकिन बस नहीं चलने के कारण काफी परेशानी हो रही है. बस का परिचालन नहीं होने से गारू, महुआडांड व बरवाडीह प्रखंड के लोगों का संपर्क टूट गया है.