Advertisement
स्वच्छता हर वर्ग की जिम्मेवारी है
मनिका. स्वच्छता सभी की जिम्मेवारी है, इसके लिए समाज के सभी वर्गों को साथ चलना होगा. उक्त बातें उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में कही. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि लातेहार जिले को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के लिए वे […]
मनिका. स्वच्छता सभी की जिम्मेवारी है, इसके लिए समाज के सभी वर्गों को साथ चलना होगा. उक्त बातें उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में कही. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि लातेहार जिले को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के लिए वे प्रयासरत हैं. शौचालय बनाने का उद्देश्य खुले में शौच से मुक्ति दिलाना है. सिर्फ शौचालय का निर्माण कराने से स्वच्छता की कल्पना नहीं की जा सकती है.
उसका उपयोग करना जरूरी है. वैसे लाभुक जो शौचालय का निर्माण करायें हैं, लेकिन भुगतान नहीं हो पाया है, उनको भुगतान की व्यवस्था की जा रही है. बैठक के बाद स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया.
इसमें उपायुक्त श्री गुप्ता ने रैली में शामिल लोगों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली प्रखंड कार्यालय से सिंजो तक गयी. कार्यक्रम को प्रमुख गायत्री देवी, उप प्रमुख उमेश यादव, बीडीओ शंकराचार्य समाद ने भी संबोधित किया. बैठक में विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि व पंचायत सेवक उपस्थित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement