मतदान की सभी तैयारी पूरी, डीसी ने कहा
लातेहार : उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है. जिले के मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें. उपायुक्त बुधवार को समाहरणालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस, अपर समाहर्ता अनिल कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी हैदर अली उपस्थित थे. उपायुक्त ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए सामूहिक भागीदारी आवश्यक है.
उन्होंने लोगों से घर से निकल कर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वैसे पीठासीन पदाधिकारी एवं बीएलओ जो प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये गये हैं, उन सभी पर एफआइआर किया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में धूम्रपान एवं 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन का प्रयोग वजिर्त है. किसी प्रकार का शस्त्र या हथियार लेकर जाना मना है. लाइसेंसधारी भी हथियार लेकर मतदान केंद्र में नहीं जा सकते हैं. श्री कुमार ने कहा कि इस बार इवीएम में नोटा का भी विकल्प दिया गया है, मतदाता इसका भी प्रयोग कर सकते हैं.
449659 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
लातेहार : आसन्न लोकसभा चुनाव में लातेहार जिले के 449659 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें दो लाख 34 हजार 703 पुरुष एवं दो लाख 14 हजार 659 महिला मतदाता हैं. जबकि 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 36009 है. जिसमें पुरुष 20219 एवं महिला 15790 हैं. चुनाव को लेकर जिले में कुल 468 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 237 अति संवेदनशील एवं 176 संवेदनशील हैं. सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 55 है. इसके अलावा 61 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
इन मतदान केंद्रों पर मतदाता मित्र विशेष परिधान एवं टोपी में रहेंगे तथा मतदान के लिए आनेवालों का केंद्र में स्वागत करेंगे. जिला प्रशासन ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई प्रयास किये हैं. वैसे मतदान केंद्र जहां पिछले चुनावों में 30 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, वहां व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है. संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.