14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध : शहर में मंगलवार को हड़ताल से व्यवस्था चरमरायी, 50 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित

मेदिनीनगर. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 22 अगस्त को पलामू के सभी सरकारी बैंक बंद रहे. बैंक हड़ताल के कारण विभिन्न बैंकों को 50 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ. बैंक बंद के कारण आमलोगों व व्यवसायियों को काफी परेशानी हुई. बैैंककर्मियों ने एसबीआइ मुख्य शाखा परिसर में सरकार के खिलाफ अपनी मांगों […]

मेदिनीनगर. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 22 अगस्त को पलामू के सभी सरकारी बैंक बंद रहे. बैंक हड़ताल के कारण विभिन्न बैंकों को 50 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ. बैंक बंद के कारण आमलोगों व व्यवसायियों को काफी परेशानी हुई. बैैंककर्मियों ने एसबीआइ मुख्य शाखा परिसर में सरकार के खिलाफ अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया.

इसका नेतृत्व एसबीआइ सहायक महासचिव शैलेंद्र कुमार देव ने किया. सरकारी बैंक के कर्मियों व अधिकारियों ने सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखा. बैंककर्मियों ने एनपीए हुए लोन की वसूली एफआरडीआइ बिल वापस करो, सभी संवर्गो में उचित नियुक्ति जल्द हो सहित छह सूत्री मांग शामिल है. यूनाइटेड फोरम के अधिकारी शैलेंद्र देव ने कहा कि यूनियन जन विरोधी बैंकिंग सुधार करने, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का निजीकरण करने, कॉरपोरेट बैड लोन एनपीए की माफी करने व बैंक शुल्क में वृद्धि करने का विरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को इन मांगों पर पुर्नविचार करना होेगा.

बैंक कर्मियों की मांगों पर सरकार को बदलाव करना होगा, नहीं तो फोरम सरकार के खिलाफ विचार करेगी. उन्होंने कहा कि निजी बैंक का नैतिक समर्थन मिला. मौके पर क्षेत्रीय सचिव अभिजित सिन्हा, एनसीडीइ के क्षेत्रीय सचिव पंकज राज, एनसीडीइ के महासचिव विनोद कुमार, ग्रामीण बैंक के कोशिक मल्लिक, सेंट्रल बैंक देवेश माइत्रा, आंध्रा बैंक के मनोज कुमार, ओरियंटल बैंक के संतोष सिंह, इलाहाबाद बैंक के रामावतार प्रसाद, एसबीआइ संजय कुमार सहित कई कर्मी व अधिकारी शामिल थे.

हडताल में जो बैंक शामिल रहे: एसबीआइ, पीएनबी, ओरिएंट बैंक ऑफ कॉमर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, वनांचल ग्रामीण बैंक, आंध्रा बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनाइटेड बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक के कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें