28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का पहुंचाना लक्ष्य: डीसी

जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत कोडरमा जिले में हो चुकी है.

कोडरमा. जनजातीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत कोडरमा जिले में हो चुकी है. अभियान 30 जून तक चलेगा. उक्त जानकारी उपायुक्त ऋतुराज ने दी. उपायुक्त ने कहा कि जिले में जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से संचालित प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के सफल संचालन और आमलोगों के बीच जागरूकता को लेकर 15 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. अभियान के तहत जनजातीय गांवों में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में अंतिम व्यक्ति तक सरकार की हर योजनाओं का लाभ दिलाना है. उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी बीडीओ एवं पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इसे लेकर जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके लिए उन्हें निर्देशित किया गया है कि विभागीय समन्वय, जन सहभागिता और अनुश्रवण अहम है. उन्होंने कहा कि इन दोनों अभियानों का उद्देश्य जनजातीय बाहुल्य गावों और आकांक्षी क्षेत्रों में जनजातीय परिवारों के लिए परिपूर्णता कवरेज अपनाकर जनजातीय समुदायों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार करना और इन्हें केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलवाना है. योजनाओं के संचालन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कैंप का आयोजन करायेंगे. पंचायत स्तर के कर्मी गांव-गांव जाकर इसका व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे. लाभुकों को इन योजनाओं का मिलेगा लाभ: पहचान एवं बुनियादी दस्तावेज के तहत जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के तहत राशन कार्ड एवं पोषण अभियान, स्वास्थ्य एवं बीमा योजना के तहत आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, टीवी मुक्त भारत, मिशन इंद्रधनुष, वित्तीय समावेशन एवं आर्थिक-सशक्तीकरण के तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्टार्ट-अप योजना, मुद्रा योजना, वन धन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, कृषि एवं आजीविका के तहत किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान एवं मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण के तहत वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना. यहां लगेंगे शिविर: उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुसूचित जनजाति ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जाएगा. असनातरी में 16 जून को शिविर लगाया जाएगा. वहीं 17 को बानुमुरहा गांव, 18 को डगरनवां गांव, 19 को बन्दरचौकवा गांव, 20 को कटियो, 21 को नावाडीह, 23 को परसाबाद, 24 को पिछरी, 25 को सिमरकुण्डी, 26 को मरकच्चो और मुर्कमनाई पंचायत, 28 जून को बरियारडीह गांव में शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा 16 जून को डोमचांच प्रखंड अंतर्गत धरगांव पंचायत के शेरसिंगा गांव में शिविर का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel