36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठी चार्ज में घायल ग्रामीणों से मिले झाविमो नेता

एसपौंड निर्माण के विरोध में और तेज होगा आंदोलन : झाविमो कोडरमा बाजार : बांझेडीह पावर प्लांट के अंतर्गत करियावां में बन रहे एसपौंड निर्माण का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर बुधवार को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज से घायल ग्रामिणों से झाविमो केंद्रीय महासचिव खालिद खलील के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिल घटना की जानकारी ली. साथ […]

एसपौंड निर्माण के विरोध में और तेज होगा आंदोलन : झाविमो
कोडरमा बाजार : बांझेडीह पावर प्लांट के अंतर्गत करियावां में बन रहे एसपौंड निर्माण का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर बुधवार को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज से घायल ग्रामिणों से झाविमो केंद्रीय महासचिव खालिद खलील के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिल घटना की जानकारी ली.
साथ ही घायलों का हालचाल पूछा. प्रतिनिधिमंडल में झाविमो जिलाध्यक्ष बेदू साव, युवा अध्यक्ष सतीश मिर्धा, नगर अध्यक्ष अरशद खान, मनोज साव, सरवर खान आदि शामिल थे. कोडरमा सदर अस्पताल में लाठीचार्ज से घायल विक्की राणा, कालेश्वर सिंह को बेहतर इलाज को लेकर डाॅक्टरों से जानकारी ली. विक्की राणा व कालेश्वर सिंह पुलिस हिरासत में इलाज करा रहे हैं.
घायलों से झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने फोन से हाल समाचार व इलाज के स्थिति के बारे में जानकारी ली. एसपौंड निर्माण के विरोध में उतरे ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों की आवाज दबने नहीं दिया जायेगा. केंद्रीय महासचिव खालिद खलील ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई में ग्रामीण का बहा खून बेकार नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि पांच जून को पार्टी सुप्रीमो कोडरमा आयेंगे.
वे एसपौंड के विरोध में करियावां समेत अन्य ग्रामीणों का डीवीसी के खिलाफ चल रहे आंदोलन को और तेज किया जायेगा. पार्टी की ओर से समाहरणालय में एसपौंड निर्माण मामले को लेकर महाधरना का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों के आंदोलन में शिरकत करनेवाले सभी राजनीतिक पार्टियो से अपील की है कि रघुवर सरकार के तानाशाही रवैया व डीवीसी के वादाखिलाफी के विरोध में एकजुटता के साथ महाधरना में संयुक्त रूप से हिस्सा लेकर ग्रामीणों के आंदोलन को सशक्त बनायें. शाम को करियावां पहुंचे झाविमो नेताओं ने अन्य घायलों से मुलाकात की. लाठीचार्ज के बाद मौजूदा हालात पर ग्रामीणों से जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें